अयोध्या, दिसम्बर 7 -- मवई,संवाददाता। मवई थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर मजरे बड़ेला में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया,जब गांव के बाहर एक गूलर पेड़ से गांव के व्यक्ति का शव लटकता मिला। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर घर ले आए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई,जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। मृतक की पहचान 45 वर्षीय माधव प्रसाद रावत निवासी फरीदपुर के रूप में हुई। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने गूलर के पेड़ पर शव को लटका देखा,इसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। मृतक के पुत्र सहजराम ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही एसओ मवई सुरेश पटेल,एसआई शिवम सिंह,प्रमोद यादव रियाजुर्रहमान समेत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज...