चतरा, जुलाई 18 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। प्रखंड के मलकपुर पंचायत भवन के एक कमरे में सीएससी संचालक शैलेंद्र सिंह का शव शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे फांसी से झूलता पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर इटखोरी थाना ले आया है। शव होने की जानकारी पंचायत भवन में मरम्मति का कार्य करा रहे एक युवक ने दी। शैलेंद्र सिंह का शव मलकपुर पंचायत भवन के उपर तल्ले के उसी कमरे से मिला जहां वह सीएससी का काम करता था। शव के पास से ही एक सुसाइड नोट को बरामद किया गया है। जिसमें आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी के कारण मानसिक तनाव से गुजरने की बात कही गयी है। बताया जाता है कि शैलेंद्र कुछ दिनों से काफी परेशान रह रहा था। मृतक इटखोरी थाना क्षेत्र के लोड़म पकरिया गांव निवासी कपिलदेव के पुत्र थे। बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार की सुबह अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर पंचायत भवन काम...