कन्नौज, दिसम्बर 9 -- तिर्वा, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में मंगलवार को नव विवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। परिजन आनन-फानन में नव विवाहिता को फांसी के फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। जिसे देखकर ससुराल पक्ष के लोग भाग गए। हंगामा सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। किसी तरह मायके पक्ष को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा। कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के निवासी ओमसरन ने पुत्री श्रद्धा उर्फ रोहनी पचीस वर्षीय इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी परशुराम के पुत्र रिषी के साथ 25 अप्रैल 2025 को हुई थी। मायके पक्ष के ल...