जमुई, जुलाई 24 -- सिमुलतला । निज संवाददाता एक 30 वर्षीय महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ घर से मिला है। घटना की सूचना मिलने पर सिमुलतला थानाध्यक्ष धनजंय कुमार, एसआई विकाश कुमार, धनजंय कुमार एवं एएसआई बिजेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के किए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। घटना सिमुलतला थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव की है। मृतिका की पहचान पिपराडीह गांव निवासी इरशाद अंसारी की 30 वर्षीय पत्नी मनीजा खातून के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतिका के पति, सास एवं ससुर घर से फरार है। सोनो थाना क्षेत्र के बाबुडीह गांव निवास मृतिका की मां जरीना खातून एवं पिता नसरुद्दीन अंसारी का आरोप है कि दामाद, बेटी की सास, ससुर एवं उनकी ननद मिलकर गला दबाकर मेरी बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी के...