श्रावस्ती, अक्टूबर 10 -- श्रावस्ती,कटरा संवाददाता। अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक विवाहिता व एक पुरुष फांसी के फंदे पर लटके मिले। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि पुरुष के शव को पंचनामा के बाद परिजनों को सौंप दिया। नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती क्षेत्र में स्थित राजगढ़ गुलरिहा निवासी रीना देवी (20) पत्नी रवि गौतम शुक्रवार सुबह किसी बात से नाराज होकर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी के फंदे पर लटक गई। खिड़की के दरवाजे से परिजनों की नजर पड़ी तो उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़कर रीना को फंदे से नीचे उतार लिया। इसके बाद उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने रीना को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि रीना की शादी एक साल पहले रवि गौतम से हुई थी। उसका मायका गिलौला थाना क्षे...