मैनपुरी, मई 15 -- थाना क्षेत्र के ग्राम प्रेमपुर से स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली कक्षा 11 की छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया। खबर पाकर पहुंचे एसपी सिटी ने डॉग स्क्वाइड व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ घटनास्थल का परीक्षण किया। दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। घटना से परिजनों में कोहराम है। थाना क्षेत्र के ग्राम प्रेमपुर निवासी 17 वर्षीय कक्षा 11 की छात्रा वंदना जाटव पुत्री दिनेश कुमार गुरुवार की सुबह कस्बा बेवर स्थित स्कूल में पढ़ने के लिए निकली थी लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। दोपहर 1.30 बजे के करीब ग्राम कांसेपुर बंबा के निकट पेड़ पर उसका शव दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका...