मैनपुरी, जून 21 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला दौलत में 23 वर्षीय युवती का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। रात को खाना खाने के बाद परिवार के लोग सोने चले गए। सुबह परिजन सोकर उठे तो शव देखते ही चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतका बीएससी की छात्रा थी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला दौलत निवासी 23 वर्षीय अंजली राजपूत पुत्री रामवीर सिंह राजपूत का शव शनिवार की सुबह घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव देखते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। अंजली भी सो गई। लेकिन सुबह अंजली का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार...