बिजनौर, नवम्बर 26 -- नगर की साकेत कॉलोनी में सोमवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब किराए के एक मकान में रहने वाले पोस्टमैन सोनू का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। सीओ सिटी व शहर कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की। फॉरेन्सिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। थाना मंडावर क्षेत्र के ग्राम सिमला निवासी सोनू (32) पुत्र बृजेश स्थानीय मुख्य डाकघर में डाकिया के पद पर कार्यरत थे। उन्हें यह नौकरी 2008 में मृतक आश्रित कोटे में मिली थी। करीब दस वर्षों से सोनू अपने परिवार के साथ बिजनौर में किराए पर रह रहे थे। पहले नई बस्ती में रहते थे, बाद में परिवार साकेत कॉलोनी में शिफ्ट हो गया। सोमवार करीब 8:00 बजे सोनू की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सोनू की पत्नी पूजा के अनुसार वह रात को क़रीब 8 बजे दूध लेने गई थी। लौट कर आई तो सोनू का शव फांसी के फंदे से लट...