आगरा, नवम्बर 23 -- कोतवाली क्षेत्र के खरपरा गांव में रविवार की दोपहर एक विवाहिता की मौत हो गई। उसका शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। घटना की जानकारी के बाद मायके पक्ष से लोग पहुंच गए और ससुरालीजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गला दबाकर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के गांव खरपरा से एक नव विवाहिता की मौत की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फंदे पर लटक रहे मृतका के शव को उतारकर कब्जे में लिया। मृतका की शिनाख्त मोहिनी पत्नी आदेश निवासी खरपरा गंजडुंडवारा के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर मायके पक्ष से लोग ससुराल खरपरा पहुंच गए। मायके पक्ष ने पुलिस...