लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- ईसानगर थाना क्षेत्र की साधन सहकारी समिति हसनपुर कटौली में 13 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है और शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। 13 वर्षीय अंकित उर्फ पप्पू पुत्र परमेश्वर निवासी हसनपुर कटौली थाना ईसानगर कटौली में हरि प्रसाद जायसवाल की किराने की दुकान पर काम करता था। बुधवार को 2 बजे के आसपास अंकित खाना खाने घर गया था। घर से खाना खाकर अंकित थोड़ी देर बाद निकल गया, पर वह दुकान पर नहीं पहुंचा। शाम 4 बजे तक राह देखने के बाद भी अंकित नही पहुंचा तो हरिप्रसाद अंकित के घर जानकारी करने पहुंचे। घर से पता चला वो कुछ देर पहले दुकान के लिए निकल गया था। देर शाम तक जब अंकित का कोई पता नहीं चला तो परिजनों...