हरदोई, दिसम्बर 7 -- हरपालपुर। बेहटा हरी गांव में संदिग्ध हालात में रविवार की सुबह एक 19 वर्षीय युवती का शव फांसी फंदे पर लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। फरवरी में युवती की शादी तय थी। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बेहटा हरी गांव निवासी सत्येंद्र सिंह की 19 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी का शव संदिग्ध हालात के चलते रविवार की सुबह रस्सी के सहारे फंदे से लटकता मिला है। परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला तो युवती का शव लटकता मिला। मृतका के पिता सत्येंद्र ने बताया कि उनकी बेटी लक्ष्मी की शादी कमालगंज निवासी युवक से तय हुई थी। करीब एक माह पहले वरीक्षा हो चुकी थी। 21 फरवरी को बारात घर आने वाली थी। लक्ष्मी अपने चार बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ी थी। परिवार के सदस्यों का कहना है कि रात ...