हाथरस, जून 16 -- सासनी, संवाददाता। कस्बा के मुहल्ला जामुनवाला में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायका पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की है। वहीं पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रविवार को मिली जानकारी के अनुसार मुहल्ला जामुनवाला में रहने वाली करीब तीस वर्षीय सोनम का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी सूचना किसी प्रकार मृतका के मायका पक्ष को दी गई। तो सूचना पाकर मृतका के मायका पक्ष के लोग सासनी पहुंच गये। उधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं मृतका के पिता अनार सिंह ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व अपनी बेटी की शादी कर्मवीर...