औरैया, नवम्बर 21 -- आवास विकास क्षेत्र स्थित ज्ञान स्थली एकेडमी स्कूल के आगे सुरान बम्बा के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। राहगीरों की नजर पड़ते ही मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के गौरैया तालाब के समीप रहने वाला 25 वर्षीय दीपक नागर पुत्र पप्पू नागर घर का अकेला बेटा था और ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी एकमात्र बहन ज्योति की शादी हो चुकी है। दीपक की पत्नी आरती के साथ वह किराए के मकान में रहता था। बताया गया कि गुरुवार रात किसी समय दीपक घर से निकला और ज्ञान स्थली एकेडमी के आगे बम्बे के पास एक आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। स...