संभल, नवम्बर 19 -- धनारी। थाना क्षेत्र के गांव नगला चर्तुभानपुर में मंगलवार को युवक ने फांसी के फंदे पर झुलकर खुदकुशी कर ली। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव नगला चर्तुभानपुर निवासी एक युवक का शव मंगलवार को खेत में पेड़ पर लटका मिला। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों को दी। सूचना मिलने पर आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा और घर ले आए। जैसे ही शव घर पहुंचा तो परिवार में चीख पुकार मच गई। शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की ज...