रांची, नवम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत में मंगलवार को एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड में फांसी की सजा पाए दो नक्सलियों की फांसी की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई हुई। सभी पक्षों को बहस पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। इस मामले में तीसरे बेंच में सुनवाई होगी है, क्योंकि खंडपीठ के जजों का अलग-अलग फैसला आने के बाद इसे तीसरे बेंच में सुनवाई के लिए भेजा गया है। नक्सली सुखलाल मुर्मू की ओर से अधिवक्ता जितेंद्र शंकर सिंह ने पक्ष रखा। पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार के हत्यारे दो नक्सलियों सुखलाल उर्फ प्रवीर मुर्मू और सनातन बास्की उर्फ ताला दा को दुमका की निचली अदालत ने फांसी की सजा सुनवाई है। सजा को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट के दो जजों की खंडपीठ में शामिल...