गिरडीह, फरवरी 15 -- गांडेय। गांडेय बाजार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में धीरे-धीरे बच्चे पहुंचने लगे हैं। गुरुवार को विद्यालय में कुछ बच्चे पहुंचे जबकि शुक्रवार सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक बच्चों का पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। फांसी कांड के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति अनुशासन के मामले में सख्त हुई। विद्यालय की ओर से विद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं को शपथ पत्र भराया गया है। शपथ पत्र में कहा गया है कि छात्र-छात्रा अभिभावक के साथ ही आ-जा सकते हैं। विद्यालय के सभी क्रिया-कलापों में विद्यार्थी की उपस्थिति अनिवार्य होगी। विद्यार्थियों को उक्त कार्यक्रम में भाग लेना होगा। बिना अनुमति के छात्र-छात्राओं को विद्यालय से बाहर जाना मना रहेगा। विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल आदि का उपयोग पर रोक रहेगी। विद्यालय क...