अमरोहा, नवम्बर 13 -- अमरोहा। फहीम हत्याकांड में फरार तीन नामजद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने बुधवार को डीआईजी मुरादाबाद से मुलाकात की। शहर कोतवाली पुलिस पर आरोपी पक्ष से मिलीभगत का आरोप लगाया। इंसाफ की गुहार लगाते हुए हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही विवेचना दूसरे थाने की पुलिस से कराने की मांग की। गौरतलब है कि बीती 12 सितंबर की रात मोहल्ला चकली निवासी बावर्ची फहीम अंसारी की मोहल्ला काजीजादा में इमामबाड़े के पास सीने में सूजा घोंपकर हत्या कर दी गई थी। हत्या पुरानी रंजिश में पड़ोस में रहने वाले जाकिर ने की थी। लहूलुहान हालत में परिजन फहीम को शहर सीएचसी लेकर पहुंचे थे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मामले में फहीम के भाई एजाज की तहरीर पर पुलिस ने जाकिर व उसके तीन भाइयों के खिलाफ हत्या क...