जमशेदपुर, अगस्त 30 -- एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके मंधान ने कहा कि फहीम खान को हृदय और किडनी की तकलीफ है। इन दोनों बीमारियों के यहां न तो विशेषज्ञ डॉक्टर हैं और न ही विभाग हैं। इसलिए उसे यहां से रिम्स रेफर कर दिया गया है। कैदी वार्ड नहीं होने के कारण उसे इमरजेंसी में पुलिस सुरक्षा में रखा गया है। संबंधित पुलिस पदाधिकारी से बात हुई है। उसे सुबह पुलिस सुरक्षा बल में ले जाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...