धनबाद, जून 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के करीबी रिश्तेदार और गोविंदपुर के एक कारोबारी कुख्यात प्रिंस खान और उसके भाई गोपी खान के निशाने पर थे। गोपी और प्रिंस ने फहीम के उस रिश्तेदार की हत्या के लिए शूटरों को धनबाद बुलाया था। शूटर दोनों टारगेट के पीछे लगे थे, इसी बीच वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस सक्रिय नहीं होती तो धनबाद का एक बार फिर रक्तरंजित होना तय था। प्रिंस और गोपी ने चक्रधरपुर सिमिदिरी के हाशिम को शूटरों के इंतजाम की जिम्मेवारी सौंपी थी। हाशिम ने चक्रधरपुर निवासी पीर मोहम्मद उर्फ गबरू, मानगो के अजय कांडेयांग, खरसावां के बबलू कांडेयांग, पिंटू लोहार और एहसान अंसारी को धनबाद बुलाया था। चारों को टारगेट की हत्या के लिए एक-एक लाख रुपए देने का वादा किया गया था। शूटरों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि मा...