धनबाद, मई 16 -- धनबाद, प्रतिनिधि जमीन कारोबारी नन्हे खान की सरेआम हत्या के मामले में गुरुवार को फहीम खान के पुत्र इकबाल खान का बयान कोर्ट में दर्ज किया गया। इकबाल ने अपने बयान में घटना का पूर्ण रूप से समर्थन करते हुए कहा कि प्रिंस खान, बंटी खान, गोडविन खान ने सहयोगियों के साथ मिलकर नन्हे की हत्या जमीन हड़पने की नीयत से कराई। 24 नवंबर 2021 की दोपहर 3.20 बजे के करीब दो बाइक पर सवार चार शूटरों ने बुलेट बाइक से जा रहे 37 वर्षीय नन्हे पर गोलियों की बौछार कर दी। घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से भाग निकले। शूटरों के भागने के बाद स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ नन्हे को उठाकर एसएनएमएमसीएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिकी नन्हे के भाई अल्ताफ आलम उर्फ रूमी के फर्द बयान पर दर्ज की गई थी। प्राथमिकी में कुल 12 लोग नामजद हैं।...