अमरोहा, नवम्बर 19 -- अमरोहा, संवाददाता। फहीम हत्याकांड में नामजद कराए गए तीन सगे भाइयों की गिरफ्तारी अब पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। वहीं, पीड़ित परिवार में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। नाराज परिजनों ने लखनऊ पहुंच मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कराने की मांग की है। इससे पहले पीड़ित परिवार ने एसपी और डीआईजी मुरादाबाद से शिकायत करते हुए हत्यारोपी भाइयों की गिरफ्तारी की मांग की थी। शहर के मोहल्ला चकली निवासी बावर्ची फहीम की 12 सितंबर की रात में करीब नौ बजे मोहल्ला काजीजादा में सीने में सूजा घोंपकर हत्या कर दी गई थी। पड़ोस में रहने वाले जाकिर ने इस हत्याकांड को पुरानी रंजिश में अंजाम दिया था। परिजन लहूलुहान हालत में फहीम को लेकर शहर सीएचसी पहुंचे थे...