हजारीबाग, मई 15 -- हजारीबाग। पगमिल स्थित फहिमा अकादमी स्कूल का सीबीएसई दसवीं एवं बारहवी बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। बारहवी साइंस में समृद्धि अग्रवाल ने 93%, सुहाना परवीन ने 92% नेसार हसन ने 90% इंबिसत फातिमा ने 89% खुशी अग्रवाल ने 89 % और कला संकाय में आशय कुमार ने 87% अंक विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं दसवीं में रौशन कुमार ने 93% लाकर विद्यालय प्रथम टॉपर बना, द्वितीय टॉपर स्वीटी गुप्ता 92% सुहेब सरवर 91% लवली भारती ने 90%कुमारी मधुबाला 89% लॉकर टॉपर बनी इसके अलावा अन्य बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। मौके पर सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को विद्यालय की प्राचार्या फरहा फातमी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि विद्यालय का उद्देश्य गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना है। वही मौके पर विद्यालय शिक्षक-श...