हाजीपुर, नवम्बर 7 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिले के हाजीपुर और महनार विधान सभा क्षेत्र के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर गुरुवार को मतदान करने के लिए आने वाले फस्ट वोटर को फूल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। महनार विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 209 पर सबसे पहले वोट डालने पहुंची महिला मतदाता को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। पीठासीन पदाधिकारी के साथ-साथ उपस्थित सभी कर्मियों एवं मतदान अभिकर्ताओं ने उनके स्वागत तालियो के साथ किया। पीठासीन पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि इस केंद्र पर 80 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं हाजीपुर विधान सभा क्षेत्र के एम मतदान केंद्र पर वृद्ध मतदाता को जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। हाजीपुर-23- गुरुवार को महनार विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 209 पर फस्...