गढ़वा, अगस्त 26 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। प्रखंड में यूरिया खाद की भारी किल्लत हो गई है। खेतों में लगे धान की फसल में यूरिया खाद डालने के लिए किसानों को नहीं मिल रहा है। उससे फसल खराब हो रही हैं। खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। उनमें आक्रोश बढ़ रहा है। उपायुक्त के निर्देश के बाद भी दुकानदार खाद की कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्हें अधिक दाम पर बमुश्किल से खाद मिल रहा है। किसान खाद के चक्कर में लैंपस, पैक्स सहित निजी दुकान का चक्कर काट रहे हैं। थकहार कर किसान पलामू जिलांतर्गत जपला, बिहार के औरंगाबाद जिलांतर्गत नवीनगर, डेहरी ऑन सोन सहित अन्य जगहों से महंगे दाम में यूरिया खाद का बंदोबस्त कर रहे हैं। उधर खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए डीसी के निर्देश पर लगातार छापेमारी भी की जा रही है। दुकानदारों पर कार्रवाई भी हो रही है। किसानों ने कहा ...