बेगुसराय, जनवरी 29 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बरौनी प्रखंड अंतर्गत बीएसएस प्लस टू स्कूल राजवाड़ा में बुधवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन हुआ। प्रधानाध्यापिका श्वेता ने संकुल अंतर्गत सभी स्कूलों से पहुंचे शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वागत किया। बीआरपी मो शकील ने मॉडलों का अनुश्रवण किया। मध्य विद्यालय बारो की प्रस्तुति को प्रथम स्थान दिया गया।फसलों की उगाई,कटाई तक के प्रबंधन को बेहतर तरीके से प्रस्तुत की गई।इससे बच्चों को फसल चक्र की जानकारी रोचक तरीक़े से मिल सकती है। रेणु लता,सुरसरि,कुमारी सुमित्रा,संगीता कुमारी,कृष्ण मुरारी साह,नीरज कुमार समेत बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए। मेला में अक्षर ज्ञान,अंक पहेली,वर्णमाला का खेल आदि रोचक तरीके से प्रस्तुत किये गए।एचएम विजय कुमार सिंह ने व्यवस्था की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...