सिमडेगा, दिसम्बर 10 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के जेएसएलपीएस सीएलएफ केंद्र बानो में फसल सुरक्षा योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को मिट्टी जांच की विधि, इसके महत्व तथा वैज्ञानिक खेती के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। विशेषज्ञों ने जीवामृत, बीजामृत एवं घनामृत तैयार करने की प्रक्रिया का व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया, जिससे किसान स्वयं इन जैविक घोलों का उपयोग कर सकें। कार्यक्रम में पौधा संरक्षण अधिकारी राजेंद्र बाड़ा, एटीएम ओबैदुल्लाह एहरार, बीपीओ आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...