गिरडीह, जनवरी 23 -- वैज्ञानिक खेती से बढ़ेगी किसानों की आमदनी: मुखिया खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के महेशमरवा पंचायत सचिवालय में किसानों की फसलों को सुरक्षित एवं उन्नत बनाने के उद्देश्य से फसल सुरक्षा को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को सफल समापन किया गया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान पंचायत की मुखिया श्रीमती सोनिया देवी ने किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, धनवार प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक कृषि प्रबंधन राकेश कुमार, शारदा एग्रो क्लिनिक के कोऑर्डिनेटर विवेक कुमार मंडल सहित कृषि विभाग के कई पदाधिकारी एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे। प्रशिक्षण शिविर के दौरान किसानों को फसल सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व, जैविक खेती, वैज्ञानिक पद्धत...