गोड्डा, जनवरी 16 -- पथरगामा। फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना 2025-2026 के अंतर्गत माछीटॉड़ पंचायत के पंचायत भवन में किसानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों को फसल सुरक्षा एवं प्राकृतिक खेती की आधुनिक एवं पारंपरिक तकनीकों से अवगत कराना था। प्रशिक्षण के दौरान बीटीएम पवन कुमार कापरी द्वारा किसानों को बीज उपचार, सरसों फसल की प्राकृतिक खेती तथा फसलों में लगने वाले विभिन्न रोगों से बचाव के लिए प्राकृतिक दवाइयों के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने अग्नि अस्त्र, नीम शास्त्र सहित अन्य जैविक व प्राकृतिक उपचार विधियों पर भी प्रकाश डाला। वही पौधा संरक्षण पदाधिकारी संजय झा ने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए रिफ्रेश करते हुए कहा कि इससे लागत कम होती है और पर्यावरण के साथ-साथ मानव स्वास्थ...