हाथरस, नवम्बर 20 -- सहपऊ। कस्बा के मोहल्ला ओझियाना निवासी रतन स्वरूप ने विद्युत के अधिशासी अभियन्ता से, अपने बड़े भाई पर बिजली के दो पोलों के मध्य तार काटने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने लिखा है कि उनके बड़े भाई ने पैतृक नलकूप से करीब 100 मीटर दूर एक अलग से बोरिंग कराकर अवैधरूप से बिजली का कनेक्शन जोड़ कर नलकूप चला रहे है। इसके साथ ही उन्होंने पैतृक नलकूप के दो पोलों के मध्य एक तार काट लिया है जिससे उनकी खेती में सिंचाई न हो पाए । विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता अमित कुमार ने बताया है कि शिकायत के बाद उन्होंने एक मामले में जांच कमेट गठित कर दी जो जांच करने के बाद उनको आख्या प्रस्तुत करेगी। आख्या आने के विधिक कार्रवाई की जाएगी। -------- इन्दिरा गांधी की जयन्ती पर किया उनका नमन सहपऊ। कस्बा के नगर कांग्रेस कार्यालय आज...