अमरोहा, मई 13 -- भाकियू शंकर पदाधिकारियों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर पंचायत कर ज्ञापन सौंपा। मांग करते हुए कहा कि शेड्यूल के मुताबिक बिजली दी जाए जिससे गर्मी में फसलों की सिंचाई हो सके। पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि किसानों को कृषि फीडर की सप्लाई शेड्यूल से काफी कम दी जा रही है। लगातार दो घंटे भी बिजली नहीं चलती कि बीच में कटौती कर दी जाती है। शेड्यूल के मुताबिक आपूर्ति देने की गुहार लगाई। आरोप लगाया कि घरेलू विद्युत के तमाम मीटर गलत गणना कर अधिक बिल निकाल रहे हैं। अभियान चलाते हुए ऐसे मीटरों को तत्काल बदलवाने की मांग की। मध्य गंगानगर फेस-2 का कार्य पूर्ण करते हुए तत्काल नहर में पानी छोड़ने, वातावरण के लिए जरूरी जीव जंतुओं के लिए खतरा बने पेस्टीसाइड का बागों में प्रयोग रोकने, तहसील क्ष...