अमरोहा, मई 17 -- नगर की मंडी समिति में पंचायत के बाद भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। समस्याओं का समाधान नहीं होने पर चिंता जताई व आंदोलन की चेतावनी दी। संगठन जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि रामपुर रोड से डगरपुरी तक सड़क जर्जर हालत में है। आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल्द मार्ग की मरम्मत करने की मांग की। वहीं शहर से रामपुर भूड़ तक 11000 की लाइन के तार बहुत अधिक जर्जर हो चुके हैं। आए दिन तार टूटने से हादसे से होते रहते हैं। राहगीरों की जान को खतरा बना है। समस्या का जल्द समाधान कराने की वकालत की। किसानों की जमीन का अंश बंटवारा गलत तरीके से करने का आरोप लगाते हुए गांव-गांव कैंप लगाकर त्रुटि को ठीक करने की मांग की। हर घर नल, हर घर नल योजना के तहत गांव में बनी पानी की टं...