खगडि़या, जनवरी 1 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के सुनठिया बहियार में बुधवार की शाम फसल लगी खेत से होकर ट्रैक्टर गुजरने पर मना करने पर मारपीट की घटना मेंं एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। जिसके बाद परिजन ने आनन-फानन में इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्प्ताल गया। जहां पर डॉक्टर द्वार सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। घायल की पहचान गंगौर थाना क्षेत्र के सुनठिया गांव निवासी कृष्णनंदन कुमार, शिवन यादव व चंदन यादव के रूप में की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...