रामगढ़, जून 12 -- गोला, निज प्रतिनिधि। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार की एग्री क्लीनिक सेंटर की ओर से बुधवार को सोसोकलां पंचायत के हेमतपुर गांव में किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेंटर की समन्वयक निशा कुमारी ने उपस्थित किसानों को कृषि की जानकारी देते हुए कहा कि खेत में लगातार रासायनिक पदार्थों और कीटनाशकों के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरक क्षमता कम हो जाती है। जिससे फसलों के पैदावार व गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ता है। पौधे मिट्टी से विभिन्न पोषक तत्वों को ग्रहण करते हैं। खेतों में फसल लगाने से एक माह पूर्व मिट्टी की जांच अवश्य कराना चाहिए। मिट्टी की जांच से मिट्टी के स्वास्थ्य, अम्लता, क्षारीयता का पता चल जाता है। इस दौरान किसानों को मिट्टी की जांच के लिए खेत से नमूने एकत्रित करने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया ...