शाहजहांपुर, फरवरी 11 -- गेहूं की फसल में दवा का छिड़काव करते समय किसान की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने किसान को मेडिकल कालेज लाकर भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सिंधौली थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश की उम्र तकरीबन 40 साल थी। मुकेश खेतीबाड़ी कर अपना व परिवार का पालन-पोषण करते थे। सोमवार की दोपहर मुकेश खेत गेंहू की फसल में दवा का छिड़काव करने के लिए गए थे। बताया गया कि मुकेश रात करीब एक बजे घर लौटे तो उनकी तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद उनके परिजन उन्हें लेकर राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे। जहां डाक्टरों ने मुकेश का उपचार शुरू किया। मंगलवार की सुबह करीब सवा तीन बजे मुकेश की अधिक हालत बिगड़ी। इसके बाद उनकी मौत हो गई। स्टॉफ ने शव को मॉरचरी में रखबा दिया। सिंधौली पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पहुंच...