मैनपुरी, सितम्बर 20 -- धान की फसल में कीट लगने की संभावना है। फसल रोगित न हो इसके लिए भी किसान छिड़काव कर रहे हैं। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने फसल में कीटनाशी छिड़काव को लेकर किसानों को सलाह दी है। किसानों से कहा गया है कि वे कीटनाशी की पैकिंग पर लिखे निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ें इसके बाद ही छिड़काव करें। किसानों की सुविधा के लिए ऐप को भी लॉंच किया गया है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी अविशांक सिंह चौहान ने किसानों को कीटनाशी और खरपतवारनाशियों को फसल में स्प्रे करने के समय किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए उपाय अपनाएं। फसल में स्प्रे करने से पहले उसकी पैकिंग पर दिए गए दिशा निर्देशों को सावधानी से पढ़ें। छिड़काव हमेशा शाम या सुबह के समय हवा के बहने की दिशा में करें। छिड़काव के समय किसान चेहरे पर मास्क और हाथों में दस्ताने अवश्य पहनें। खर...