धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों की बीमा मात्र एक रुपए में की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने में धनबाद फिसड्डी साबित हो रहा है। अभी तक 15 प्रतिशत किसानों ने भी फसल बीमा योजना से अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। राज्य सरकार ने कम रजिस्ट्रेशन देखते हुए 31 अगस्त तक के लिए इसकी तिथि बढ़ा दी है। किसान को फसल बीमा कराने के लिए पांच दिनों का अतिरिक्त समय सरकार ने दे दिया है। धनबाद के 1.54 लाख किसानों में से मात्र 19 हजार ने ही इस योजना के तहत निबंधन कराया है। इस योजना के तहत अगर एक एकड़ खेत में लगी धान की फसल बर्बाद होती है तो किसानों को बीमा के बदले 77 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। वहीं मक्का की फसल बर्बाद होने पर 54 हजार रुपए का मुआवजा मिलेगा। ------- रामगढ़ शीर्ष पर, धनबाद 22वें ...