गुमला, जुलाई 21 -- घाघरा। बीडीओ दिनेश कुमार ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर 21 जुलाई को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। बीडीओ ने इस बैठक में प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीटीएम, एटीएम, कृषि मित्र, लैम्पस के अध्यक्ष एवं सचिव तथा सभी वीएलई को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील की है। बैठक का उद्देश्य योजना के क्रियान्वयन और जन-जागरूकता को लेकर समन्वय स्थापित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...