सिद्धार्थ, दिसम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। किसानों के लिए राहत भरी खबर है। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तहत खरीफ वर्ष 2025-26 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन किसानों ने अभी तक बीमा नहीं कराया है, वह 31 दिसंबर तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह योजना प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसल नुकसान पर सुरक्षा प्रदान करती है। यह जानकारी उप कृषि निदेशक राजेश कुमार ने जारी विज्ञप्ति में दी है। बताया कि योजना के तहत बीमित किसानों को अधिकतम 87000 रुपए तक का मुआवजा प्रदान किया जाएगा। खरीफ फसलों के लिए प्रीमियम दर मात्र 1305 रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है। योजना के अंतर्गत निम्न परिस्थितियां शामिल होंगी, जिनमें ओलावृष्टि, जलभराव, बादल फटना, भूस्खलन, आकाशीय बिजली गिरने से हानि, पशुओं द्वारा नुकसान सहित अन्य प्राकृतिक ...