फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 30 -- फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जनपद में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का अंदेशा है। इस फर्जीवाड़े में तीन गांव ही नहीं बल्कि इनकी संख्या 41 है। इन गांवों में फसल बीमा की आढ़ में धांधली की आशंका को देखते हुए जांच शुरू कराई गई है। दिशा की बैठक में सांसद मुकेश राजपूत ने भी योजना में फर्जीवाड़े का मामला उठाते हुये दोबारा से जांच कराये जाने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रविवार को 9 बैंक प्रबंधक समेत 44 पर मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। इसमें 68 लाख 3 हजार 621 रुपये की धांधली पाई गई थी। जहानगंज और अमृतपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पूरा मामला जांच में उजागर हुआ जिसमें पाया गया था कि भूमिहीनों को फसल बीमा का क्लेम दे दिया गया। बलीपट्टी रानीगांव, गुड़ेरा, बंथल शाहपुर के बाद अब जन...