साहिबगंज, जुलाई 6 -- राजमहल , प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के महासिंहपुर पंचायत के पंचायत भवन में शनिवार एचडीएफसी एर्गो टीम की ओरे फसल बीमा पाठशाला का आयोजन टीम के सदस्य अशीष साहा के नेतृत्व में किया गया। मौके पर किसानों को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में जानकारी दिया गया और इसके लाभों से अवगत कराना था। किसानों को बताया कि फसल बीमा क्यों जरूरी है और यह प्राकृतिक आपदाओं, अनिश्चित मौसम, कीट या बीमारी से होने वाले नुकसान की भरपाई कैसे करना है, किसानों को विस्तार से समझाया । यह भी बताया गया कि बीमा योजना में शामिल होने से वे आर्थिक नुकसान से कैसे बच सकते हैं । किस प्रकार यह योजना उनके खेती के जोखिम को कम करती है। मौके पर दर्जनों किसान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...