बस्ती, दिसम्बर 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम ने बताया कि निदेशक कृषि से मिले निर्देश के अनुसार रबी 2025-26 मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित की गई है। रबी 2025 में सभी केसीसीधारक, जो कृषक योजना में प्रतिभाग नहीं करना चाहते हैं। उन्हें बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसंबर के सात दिन पहले तक केसीसी जारी करने वाले बैंक शाखा को लिखित रूप से सूचित कर दें कि वे फसल बीमा नहीं कराना चाहते हैं और उनके खाते से प्रीमियम की कटौती नहीं की जाए। डीडी कृषि ने बताया कि 24 दिसंबर तक बैंक शाख को अवगत नहीं कराने की स्थिति में बैंक कृषकों के खाते से प्रीमियम की कटौती करते हुए उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर केसीसी लेने वाले कृषक के फसल को स्वतः बीमित कर देंगे। विपरीत मौसम और परिस्थ...