संभल, दिसम्बर 4 -- रबी 2025-26 मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित है। योजनान्तर्गत जनपद के लिए रबी मौसम में गेहूं, लाही/सरसों और आलू की फसल को अधिसूचित किया गया है। विपरीत मौसमीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक किसानों को बीमा कवर प्रदान किया जाए, ताकि दैवीय आपदा के समय अपनी आय को स्थिर रख सकें, यही बीमा का उद्देश्य है। अतः जनपद में समस्त ऋणी एवं गैर ऋणी किसान फसल बीमा कराओ-सुरक्षा कवच पाओ के दृष्टिगत रबी 2025-26 मौसम में 31 दिसम्बर तक फसल का बीमा करा सकते हैं। वर्तमान में यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक आधार पर लागू है। इसलिए जो ऋणी किसान योजना में प्रतिभाग नहीं करना चाहते हैं, उन्हें बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर के 7 दिन पूर्व 24 दिस...