महोबा, दिसम्बर 31 -- महोबा, संवाददाता। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा में हुए 40 करोड़ के घोटाला का मामला तूल पकड़ रहा है। शासन तक गूंज के बाद सदन में क्षेत्रीय विधायक पंडित राकेश गोस्वामी ने मुद्दा को उठाते हुए घोटाला की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग उठाई है। सदन में मुद्दा गूंजने के बाद अब पूरे मामले में अन्य नटवरलालों के फंसने के आसार बन रहे है। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा के नाम पर जमकर घोटाला किया गया। महानगरों में बैठे शातिरों ने किसानों की भूमि में कूटरचित अभिलेख के जरिए बीमा कराने में सफलता हासिल कर ली। नटवरलालों ने वन विभाग के जंगल, नदी, तालाब और पहाड़ों की भूमि पर बीमा करा क्लेम हड़प लिया। पिछले चार माह से फसल बीमा में हुए घोटाला को लेकर किसान यूनियन के द्वारा विरोध जताकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जय जवान जय किसान एसोसिएशन न...