महोबा, दिसम्बर 29 -- महोबा, संवाददाता। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा में हुए घोटाला का मामला सुर्खियां बनने के बाद अब दूसरे जिलों में कार्रवाई का दौर तेज हो गया है जिससे जिले में भी जांच में कई और नाम सामने आने के आसार बनने लगे है। जिले में नटवरलालों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा के नाम पर घोटाला किया। वन विभाग की भूमि सहित जंगल, नदी और पहाड़ की भूमि में फर्जीवाड़ा कर बीमा कराए गए और बीमा कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों की सांठ गांठ से बीमा का क्लेम भी निकाल लिया। बीमा में हुए फर्जीवाड़ा का मुद्दा गूंजा तो एक के बाद एक फर्जीवाड़ा से पर्दा उठने लगे। बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक की लापरवाही उजागर होने पर केस दर्ज हुआ बाद में गिरफ्तारी भी हुई। जिले से सुर्खियां में आया मुद्दा फर्रुखाबाद में गूंजा तो यहां शाखा प्रबंधक, बीमा कर्मी सहित 32 पर केस दर्ज...