गढ़वा, जुलाई 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रखंड के एटीएम, बीटीएम, बीएओ, बीसीओ सहित लैंपस-पैक्स कर्मी, जनसेवक और बीमा कंपनी के पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यशाला में जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, कृषि विभाग, सांख्यिकी विभाग, सीएससी के जिला प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी ने फसल बीमा को लेकर किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया। बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और एनसीआईपी के पोर्टल से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बीमा कंपनी के प्रतिनिधि उमेश कुमार ने योजना की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए किसानों को समय पर बीमा कराने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया। बैठक में बताया गया कि...