जामताड़ा, अगस्त 26 -- जामताड़ा। जामताड़ा प्रखंड सभागार भवन में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा खरीफ 2025 को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा से जोड़ना और गांव-गांव जाकर अभियान चलाकर किसानों को इस योजना के लाभ से अवगत कराने का आह्वान किया गया। बैठक में प्रखंड के सभी कृषक मित्र, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बजाज कंपनी के प्रखंड को-ऑर्डिनेटर और जिला को-ऑर्डिनेटर मौजूद रहे। बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि खरीफ 2025 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित है। इतने कम समय में किसानों को बीमा करवाने के लिए तेज़ी से जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक है। सभी कृषक मित्रों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने संकुल के कम से कम दो गांवों में घर-घ...