कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददता कोडरमा जिले में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंडों से प्राप्त प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और सभी किसानों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 12 से 14 नवम्बर 2025 तक जिले के सभी पंचायत सचिवालयों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जहाँ किसानों का फसल बीमा पंजीकरण किया जाएगा। इन कैंपों के नोडल अधिकारी संबंधित पंचायत सचिव होंगे। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों को योजना से जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट...