लोहरदगा, जुलाई 19 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू के प्रखंड मुख्यालय सभागार में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2025 एवं मिलेट मिशन योजना 2025 के सफल क्रियान्वयन के लिए शनिवार को कुडू के सीओ सह बीडीओ मधुश्री मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि प्रखंड के सभी किसानों को फसल बीमा का लाभ मिले इसके लिए सामूहिक प्रयास कर समय रहते 31 जुलाई तक प्रत्येक किसानों का बीमा करा ले। उन्होंने गांव स्तर तक किसानों को जागरूक करने की बात कही। जिला कृषि अधिकारी कालेन खलखो ने कहा बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2025 के लिए निर्धारित लक्ष्य को समय रहते पूरा करना है। किसानों को पूर्ण जानकारी दे। किसान आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने नजदीकी सीएससी केंद्र में जाकर अपना पंजीकरण करा लें। उन्हों...