बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- फसल बीमा का किसान लें लाभ, कृषि यंत्र के लिए मिल रही आर्थिक मदद किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए चल रही कई योजनाएं लखमाबिगहा में किसान चौपाल में दी गयी सहकारिता योजनाओं की जानकारी फोटो : परवलपुर चौपाल : परवलपुर प्रखंड के लखमा बिगहा पैक्स कार्यालय में सोमवार की रात किसान चौपाल में योजनाओं की जानकारी लेते किसान। परवलपुर, निज संवाददाता। प्रखंड की चौसंडा पंचायत के लखमा बिगहा पैक्स कार्यालय में सोमवार की रात किसान चौपाल लगा। इसमें किसानों को फसल बीमा समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शरेश कुमार व पैक्स अध्यक्ष अजीत कुमार सिन्हा ने की। चौसंडा पंचायत के सैकड़ों किसान व मजदूर इस मौके पर शामिल हुए। चौपाल में नाटक के माध्यम से किसानों को सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। किसान स...