शामली, नवम्बर 27 -- लक्ष्मीपुरा में एक किसान के खेत से दबंगो ने 70 पेडो को चोरी से काट लिया। पीडित किसान का दावा है कि सभी पेड लिप्टिस के थे और ढाई साल से अधिक हो गए थे। वही तीन बीघा फसल से मे से आधा बीघा गेंहू की फसल को बहा दिया। पीडित ने पुलिस को नामजद शिकायत की लेकिन पुलिस ने लीपापोती करते हुये आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव लक्ष्मीपुरा में सतीश पुत्र शम्भू को पंचायत से तीन बीघा कृषि भूमि का आंवटन किया गया। लेकिन आवंटन के बाद से भूमि पर गांव के समय सिंह ,सलेक व रज्जाक आदि ने भूमि पर कब्जा कर लिया। आरोप है कि जिला प्रशासन से मदद नही मिलने के बाद पीडित ने मुख्यमंत्री दरबार मे न्याय की गुहार लगाई तो प्रशासन ने मदद करते हुये भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। इसके बाद से पीडित भूमि पर खेतीबाडी करके परिवार का...